राज्य स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में शिक्षक बलजीत सिंह व जितेंद्र कुमार का चयन*
1 min read
12,740 views
*राज्य स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में शिक्षक बलजीत सिंह व जितेंद्र कुमार का चयन*
मोहम्मद सुलेमान
गोंडा! सप्तम राज्य स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया व शिक्षा क्षेत्र बेलसर के प्राथमिक विद्यालय पूरे सुखमन के शिक्षक जितेन्द्र कुमार पाण्डेय का राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए किया गया है। बताते चलें कि गत दिनों डायट दर्जी कुआं गोण्डा में जिले के प्रत्येक ब्लॉक के दो दो शिक्षकों ने जनपद स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। जहां पर उच्च प्राथमिक स्तर से बलजीत सिंह कनौजिया व प्राथमिक स्तर से जितेन्द्र कुमार पाण्डेय का चयन कर एससीईआरटी लखनऊ को भेजा गया था। इस प्रतियोगिता में पर प्रदेश के प्रत्येक जनपद से दो दो शिक्षकों कुल एक सौ पचास शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग कर अपनी अपनी कहानी का प्रस्तुतीकरण किया। जिसमें से बावन शिक्षकों का चयन राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए किया गया। दोनों शिक्षकों की इस कामयाबी पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने उनकी सराहना की।