प्रधानमंत्री के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के अवसर पर गौरा विधायक ने मंदिर में की सफाई, सीएचसी छपिया में किया फ़ल वितरण
1 min read
5,365 views
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के अवसर पर गौरा विधायक ने मंदिर में की सफाई, सीएचसी छपिया में किया फ़ल वितरण
मोहम्मद सुलेमान
गौरा चौकी गोंडा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत अपने विधानसभा क्षेत्र गौरा में सुबह विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने गौरा चौकी चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर की साफ सफाई की उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया में स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया तथा मरीज को पोषक तत्व आहार किट बांटा l इस अवसर पर सेवाओं के महत्व, स्वच्छता, और समाज के प्रति सेवा के संदेश को बड़े उत्साह के साथ साझा किया गया। सभी उपस्थित नागरिकों ने इस प्रेरक संबोधन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। हम सब मिलकर सेवा, समर्पण और स्वच्छता के इस अभियान को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें।
इस अवसर पर भूपेश मिश्रा , मण्डल अध्यक्ष राम चंदर वर्मा , राधिका देवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र नाथ पाण्डेय , जसवंत सिंह, राजन सिंह, बाबू लाल वर्मा प्रधान, राम तीरथ वर्मा प्रधान, दुर्गा शर्मा प्रधान, सुनील वर्मा प्रधान, इरसाद अहमद प्रधान, शिव कुमार वर्मा, प्रिंस त्रिपाठी प्रधान, अनिल पांडेय, दया शंकर पांडेय , रंजीत वर्मा, राकेश पांडेय, जक्शन तिवारी,राजन सिंह, विश्वनाथ पाठक, रोहित भारती, सहित कई लोग उपस्थित रहे l