एनसीसी कैंप में कैडेट्स को दिया गया अग्निशमन का प्रशिक्षण
1 min read
5,157 views
एनसीसी कैंप में कैडेट्स को दिया गया अग्निशमन का प्रशिक्षण
मोहम्मद सुलेमान
गोंडा
48 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी गोंडा के कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर और प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह के दिशा निर्देशन में दिनांक 16/09/2025 से 25/09/2025 तक संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 162 तथा प्री आईजीसी शिविर का आयोजन नंदिनी नगर महाविद्यालय नवाबगंज गोंडा में किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन कैडेट्स को प्रातः ड्रिल अभ्यास कराया गया उसके पश्चात सैद्धांतिक कक्षाओं का संचालन एएनओ, सीसीटो तथा पी आई स्टाफ द्वारा कराया गया। मध्यान्ह के पश्चात अग्निशमन दल के द्वारा कैडेट्स को आग से बचाव हेतु माक ड्रिल कराया गया। अग्निशमन दल मनकापुर के प्रभारी राजेश कुमार पांडेय और उनकी टीम द्वारा कैडेट्स को अग्निशमन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कैडेट्स द्वारा अग्निशमन से संबंधित प्रश्नों का उत्तर अग्निशमन टीम द्वारा दिया गया और उन्हें आग के विभिन्न प्रकार और उनसे बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह, गोंडा के मुख्य व्यवसायी और रोटरी क्लब के सदस्य योगेंद्र अग्रवाल विभिन्न कालेज के एएनओ, सीटीओ ,पी आई स्टाफ और 600 कैडेट्स उपस्थित रहे।